काश ये पहले पता होता

 काश ये पहले पता होता 


• जितनी कम उम्र से पैसों के बारे में सीखना समझाना शुरू करोगे उतनी अच्छी जवानी बीतेगी।


• भले ही छोटे मोटे इन्वेटमेंट करो लेकिन जल्दी शुरु कर दो।


• ऐसे लोगो के साथ न रहें जिनका सपना ही 20 से 25 हजार कमाना है।


• एक इनकम सोर्स पर डिपेंड न रहें कई इनकम के सोर्स बनाए।


• अपने पिता से ये कभी न बोले की "आपने मेरे लिए किया ही क्या है"

Comments